Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2020

विजली के तार क्यों नहीं टूत्ते हैं

इलेक्ट्रिक रेल इंजन जब रफ़्तार में चलता है, तो रेल लाइन के ऊपर लगी बिजली देने वाली तार घर्षण से टूट क्यों नहीं जाती? पहली बात - रफ़्तार या स्पीड से कोई बल उत्पन्न नहीं होता है . बिजली - OHE ( ओवरहेड उपस्कर ) सी ग्रहण करने वाला पैंटोग्राफ अगर 300 किलोमीटर/घंटा की स्पीड से स्थिरता के साथ चले और ऊपर बिजली का तार लगातार पैंटोग्राफ के समान्तर रहे तो बिजली के तार पर - भौतिकी के नियम के अनुसार कोई भी बल नहीं लगेगा . घर्षण का असर बस इतना होता है कि , पैंटोग्राफ - ज्यादातर घिसेगा और ऊपर बिजली का तार अत्यल्प , नाममात्र को ही घिसेगा . लेकिन इससे तार को कैसे बचाया जाये , इसके चार उपाय होते हैं , जो चित्रों से स्पष्ट होगा तार को टूटने से बचने के लिए जो चार उपाय किये जाते हैं , वो निम्न है पैंटोग्राफ का तार को छूने वाली सतह को नरम बनाया जाता है , ताकि वह घिसे और तार नहीं पैंटोग्राफ में स्प्रिंग और कंप्रेस्ड हवा का प्रयोग किया जाता है , ताकि पैंटोग्राफ और तार के बीच - पटरी की विषमतायों के बावजूद ज्यादा बल न पैदा हो -और एक रूप बल हमेशा बना रहे और पैंटोग्राफ तमाम उछालों के बाव...